शाहपुरा@(किशन वैष्णव)अखिल भारतीय साहित्य परिषद शाहपुरा द्वारा संघ के शताब्दी वर्ष पर साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ओमप्रकाश सनाढ्य की सरस्वती वंदना से हुई।

गोष्ठी में गोविंद सिंह बड़गुर्जर, धारा सिंह मीणा, जयदेव जोशी, डॉ. कमलेश पराशर, सीए अशोक बोहरा, एडवोकेट दीपक पारीक, ओम माली ‘अंगारा’, विष्णुदत्त ‘विकल’ और भँवरजी ‘भड़ाका’ ने राष्ट्रभाव, संस्कार, समाज सुधार और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित रचनाएँ प्रस्तुत कीं। अध्यक्ष तेजपाल उपाध्याय ने भारतीय संस्कृति पर केंद्रित कविता सुनाई। कार्यक्रम में प्रस्तुत रचनाओं की समीक्षा ओमप्रकाश सनाढ्य ने की।
