काछोला।
थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में 8 माह से फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी 6 किलो 300 ग्राम अफीम बरामदगी वाले मामले में वांछित था और लगातार फरार चल रहा था।
थानाधिकारी बालकिशन की अगुवाई में थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम (DST) की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया की बीती 5 फरवरी को कोटड़ी थाने के थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा द्वारा गश्त के दौरान गोगास स्कूल के पास अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की गई थी। इस दौरान मुल्ज़िम प्रभु जाट और सुखानाथ की कार से 6 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद की गई थी। जिसका एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच थाना पुलिस द्वारा की जा रही थी।

इसी प्रकरण में आरोपी राजूलाल धाकड़ (40 वर्ष) निवासी काकरिया तलाई, थाना रतनगढ़, जिला नीमच पिछले 8 महीनों से फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था। विशेष टीम ने मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
