पेट्रोल पंप के नजदीक युवक पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज

BHILWARA
Spread the love


बिजौलिया।
थाना क्षेत्र के नया गांव के पास एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित मदनलाल धाकड़ निवासी छोटा थडौदा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बीती 24 नवंबर की शाम लगभग 5:30 बजे उदयपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर उतरने के तुरंत बाद उस पर अचानक प्रेम मीणा, अनिल तथा 7–8 अन्य लोगों ने हमला कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार हमलावर हॉकी और डंडों से लैस थे और उन्होंने मदनलाल पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसके हाथ-पैर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं और कुछ जगह फ्रैक्चर भी हो गया। पीड़ित ने यह भी बताया कि हमलावरों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह भयभीत है।

घटना की सूचना पर पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल मुआयना करवाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित कर तलाशी शुरू कर दी गई है।