अभिभाषक परिषद के चुनाव होंगे 8 दिसंबर को

BHILWARA
Spread the love


बिजोलिया : अभिभाषक परिषद बिजोलिया की साधारण सभा की मीटिंग अध्यक्ष सुमित जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्वसम्मति से चुनाव 8 दिसंबर को करवाने का निर्णय लिया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश सिंह तंवर एवं सहायक चुनाव अधिकारी संजय धाकड़ को नियुक्त किया गया। मतदाता सूची का प्रकाशन 3 दिसम्बर 2025 को होगा।

इस अवसर पर लक्ष्मी लाल सुराणा, जगदीश धाकड, घनश्याम धाकड़, मुकेश धाकड़, परवेज आलम, सुनील बाकलीवाल, अनिल कुमार धाकड़, सुनील जोशी, शीला तंवर रामफूल धाकड़,जसवंत सिंह सोलंकी, प्रदीप कुमार शर्मा, दीपक कुमार मीणा, मनीष कुमार धाकड़, गौरव शर्मा, सुनील स्वर्णकार, कपिल धाकड़ और ललिता सुवालका मौजूद रहे।