खारवाल खारोल समाज का महिला शिष्टमंडल 29 जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष से नई दिल्ली मे करेगा शिष्टाचार भेंट

SHAHPURA
Spread the love

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-ओमप्रकाश खारोल ने बताया कि समाज का 45 सदस्यीय समाज प्रतिनिधिमंडल शिष्टमण्डल डेलिगेशन 28 जुलाई दिल्ली जाएगा।समाज प्रतिनिधि मंडल में शामिल महिला प्रतिनिधि सपना खारवाल शाहपुरा, सरिता खारवाल अजमेर, सुकी देवी खारवाल सुमेरपुर, पुजा खारवाल पिचियाक, गुलाब कंवर जोधपुर खारवाल खारोल समाज के कोटा संभाग अध्यक्ष – सत्यनारायण खारवाल के नेतृत्व मे समाज महिला डेलिगेशन नई दिल्ली मे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला साहब से 29 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे 20 अकबर रोड नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट वार्ता करेगा।लोकसभा अध्यक्ष के आथित्य मे स्नेह भोज के पश्चात लोकसभा सचिवालय द्वारा उपलब्ध पार्लियामेंट विजिट के विशेष एंट्री पास के जरिए नई संसद भवन कि अतिथि दीर्घा से महिला प्रतिनिधि मंडल 29 जुलाई को संचालित होने वाली लोकसभा की कार्यवाही देखेगा ओर राष्ट्रपति भवन प्रधानमंत्री म्यूजियम भी विजिट करेगा। समाज महिला प्रतिनिधि मंडल द्वारा लोकसभा अध्यक्ष से रूबरू संवाद वार्ता मे सरकार द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण एंव कन्या उत्थान जैसी जनकल्याणकारी योजनाओ मै समाज की महिलाओ ओर बालिकाओ की भागीदारी सुनिश्चित करवाने और कोटा शहर मे समाज छात्रावास के लिए सरकार से रियायती दर जमीन आवंटन के साथ समाज छात्रावास निर्माण मे सहयोग हेतु बिरला साहब से सहयोगात्मक मार्गदर्शन प्राप्त करेगा।