शाहपुरा। निर्वाचन विभाग की वोटर मैपिंग प्रक्रिया में गंभीर चूक सामने आई है। बूथ क्रमांक 127 पर अनिल कुमार दमामी नामक जीवित व्यक्ति को रिकॉर्ड में मृत दर्शा दिया गया, जिससे क्षेत्र में नाराजगी और सवाल खड़े हो गए हैं।
इस त्रुटि की जानकारी पार्षद स्वराज सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मैपिंग कार्य के दौरान लापरवाही के चलते अनिल कुमार दमामी का नाम मृत मतदाताओं की सूची में दर्ज कर दिया गया, जबकि वे पूरी तरह स्वस्थ और सक्रिय हैं।

गलती का पता चलने पर अनिल कुमार दमामी स्वयं तहसीलदार भीमराव परिहार से मिले और ज्ञापन सौंपकर अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने मांग की कि वोटर मैपिंग सूची में उनका नाम सही श्रेणी में पुनः दर्ज किया जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
तहसीलदार भीमराव परिहार ने मामले की जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। स्थानीय स्तर पर इस लापरवाही को गंभीर माना जा रहा है और लोग निर्वाचन विभाग की प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं।
