अभिभाषक परिषद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा

BHILWARA
Spread the love


बिजोलिया : कस्बे में अभिभाषक परिषद के वार्षिक चुनाव 12 दिसम्बर को आयोजित होंगे ।  मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश सिंह तंवर और सहायक चुनाव अधिकारी संजय कुमार धाकड़ ने बताया कि अभिभाषक परिषद के वार्षिक चुनाव को लेकर मतदाता सूची प्रकाशन 4 दिसंबर , मतदाता सूची में आपत्ति निराकरण 5 दिसंबर , प्रत्याशी फार्म वितरण 6 दिसंबर , नाम निर्देशन पत्र जमा करवाना 8 दिसंबर ,नाम निर्देशन पत्र जांच 8 दिसंबर ,फॉर्म उठाना 9 दिसंबर, अंतिम प्रत्याशी सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर और मतदान दिवस 12 दिसंबर रहेगा।

इस अवसर पर सुमित जोशी, अनिल कुमार धाकड़, पंकज कुमार धाकड़, जसवंत सिंह सोलंकी, रामफूल धाकड़, दीपक कुमार मीणा, ओम प्रकाश धाकड़, पिंकोश धाकड़, सुनील स्वर्णकार, राजू लाल धाकड़, राकेश धाकड़ मौजूद रहे।