बिजौलिया में आज अंतरराष्ट्रीय कोरियर सेवा का शुभारम्भ होने से क्षेत्र वासियों मे हर्ष व्याप्त हो गया है।

BHILWARA
Spread the love

बिजौलिया 13 दिसंबर (नरेश धाकड़)बिजलियां उपर माल क्षेत्र में आज से ही बिजौलिया के तेजा जी के चौक में अंतरराष्ट्रीय कोरियर सेवा का शनिवार को शुरू हुआ जिसका उद्घाटन कोरियर सेवा के जोन के मेनेजर गजेन्द्र सिंह यादव ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर इन्ड संड बेंक के मेनेजर दुर्गेश धाकड़, अखिल भारतीय धाकड़ महासभा युवा संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पप्पू लाल धाकड़, कोरियर संचालक नरेश धाकड़ के साथ ही अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
   य़ह सेवा प्रारंभ होने पर नागरिकों ने बिजलियां सेंड स्टोन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार में इसका बहुत सहयोग रहने की बात बतायी।