डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार
जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज सवेरे करीब 2700 करोड रुपए के मनी लांड्रिंग के मामले मे राजस्थान की जयपुर झुंझुनू जोधपुर शाहिद गुजरात अहमदाबाद और दिल्ली में करीब 24 स्थान पर एक साथ छापे डाले हैं बताया जाता है कि रेड नेक्सा एवरग्रीन नाम के प्रोजेक्ट में लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई इस कंपनी का रजिस्ट्रेशन 17 अप्रैल 2021 को अहमदाबाद में हुआ था ।
बताया जाता है कि इस प्रोजेक्ट में पैसे लगाने वाले को कंपनी की ओर से एक समय के बाद फ्लैट जमीन या अधिक रेट पर पैसे वापस लौटने का भरोसा दिया जाता था धोखाधड़ी का शिकार होने वालों में सरकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी भी शामिल है यह कंपनी रियल एस्टेट एक्टिविटी के लिए रजिस्टर कराई गई थी जिसके मालिक सीकर के पनलावा निवासी सुभाष बिजारणिया और रणवीर बिजारणिया है। गुजरात के धोलेरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर लोगों से नियोजन के नाम पर रुपए लिए गए थे।
रणवीर और सुभाष में केवल नेक्सा एवरग्रीन नाम से ही नहीं बल्कि अलग-अलग नाम से भी और कंपनियां बना रखी थी और इन के अलग-अलग नाम से कई बैंकों में खाते थे तथा कंपनी के निदेशक भी अलग-अलग थे बैंक से डबल ब्याज देना हर सप्ताह ब्याज का पैसा सीधे खाते में जमा होना नए ग्राहक जोड़ने पर आकर्षक कमीशन धोलेरा सिटी में प्लांट जैसे कई लालच लोगों को दिए जिससे इनके प्लान मे लोग लालच में आए और शिकार बनते चले गए