तीन थानों में वांछित हिस्ट्रीशीटर राहुल उर्फ मुरली कुमावत गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। प्रतापनगर थाना पुलिस की टीम ने तीन थानों में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की तलाश पुलिस थाना सुभाषनगर (मांडल) के स्थायी वारंट तथा थाना रायला के गिरफ्तारी वारंट के तहत की जा रही थी।

पुलिस ने कार्रवाई थानाधिकारी राजपाल सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा  की गई।

पुलिस ने बताया की गठित टीम ने लगातार सूचना संकलन कर आदतन अपराधी एवं थाना प्रतापनगर के हिस्ट्रीशीटर राहुल उर्फ मुरली कुमावत पुत्र भागीरथ कुमावत, उम्र 35 वर्ष, निवासी रूपाहेली खुर्द, रायला की गतिविधियों पर निगरानी रखी और उसे गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और विभिन्न मामलों में वांछित था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी से अन्य मामलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा उसके आपराधिक रिकॉर्ड की गहनता से जांच की जा रही है।