*पर्यावरण संरक्षण की मिसाल: 299वें सप्ताह भी जारी रहा सेवा श्रम*

BHILWARA
Spread the love



*फोकस भीलवाड़ा न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी*


अपना संस्थान एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा सेवा श्रम का कार्य निरंतर जारी है। तहसील अध्यक्ष मुरली मनोहर व्यास ने बताया कि रविवार, 4 जनवरी 2026 को बनेड़ा–शाहपुरा रोड स्थित सगस जी की बावड़ी के सामने उपखंड कार्यालय के बाहर पशुओं के पानी पीने की पो की सफाई की गई।
सेवा कार्य के अंतर्गत पहले पो को खाली कर उसमें जमी काई व मलवे को एसिड से साफ किया गया, इसके बाद पानी से धुलाई कर कल्ली की पुताई की गई, जिससे पशुओं को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।



इस पुनीत कार्य में विनोद मेलाना (प्रांतीय सचिव), नरपत सिंह यादव, दीपक, रजत नुवाल, अरुण चंद्र देराश्री, भैरूलाल रेगर, सत्यनारायण शर्मा, शांतिलाल धावा, नंद किशोर माली, सोहनलाल बेरवा, प्रकाश चंद्र कुमावत, सरदार सिंह कानावत, मनोज काबरा, आशीष गारू, देवीलाल माली (उपसरपंच), रमेश चंद्र कोली, उमेश चंद्र छिपा, कालूलाल, सूर्यप्रकाश, नारायण लाल आचार्य, परमेश्वर दमामी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।
संस्थान द्वारा यह सेवा कार्य लगातार 299वें सप्ताह में भी जारी रहा। पदाधिकारियों ने बताया कि यह अभियान हर मौसम में निरंतर चलता रहेगा, जो समाज और पर्यावरण के प्रति समर्पण का उदाहरण है।