नयागांव में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित, 300 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

BHILWARA
Spread the love


बिजोलिया । नरेश धाकड़
तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सबा परवीन कागजी के निर्देश पर शुक्रवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर आदर्श धाकड़ विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय, नयागांव में आयोजित हुआ।



शिविर के तहत पीएलवी रामबाबू माथुर,  अंजली नायक, एडवोकेट रामफूल धाकड़, सुनील जोशी, नरेश सिंह तंवर, मनीष धाकड़, गौरव शर्मा एवं सुनील स्वर्णकार ने विद्यार्थियों को बाल विवाह की रोकथाम, परीक्षाओं में अनुचित साधनों के दुष्परिणाम, मतदान के महत्व तथा बालिकाओं की विधिक जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।



कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यनारायण धाकड़, बालूलाल धाकड़, रमेश प्रजापत, अनीता सैन, गायत्री शर्मा, पंकज सोनी सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। शिविर में लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर विधिक जानकारी प्राप्त की।