भीलवाड़ा में 786 स्कूलों का सर्वे, 591 कक्ष सीज

BHILWARA
Spread the love

अब तक जिले में 2143 स्कूलों में सर्वे, 1733 कमरे शिक्षण के लिए अयोग्य पाए गए

डॉ. चेतन ठठेरा

भीलवाड़ा ।

प्रदेश के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल भवन गिरने की दुखद घटना के बाद शिक्षा विभाग ने पूरे राजस्थान में स्कूल भवनों की स्थिति का व्यापक सर्वे शुरू किया है। इसी क्रम में भीलवाड़ा जिले में बुधवार को अभियान के चौथे और अंतिम दिन 786 स्कूलों का सर्वे किया गया, जिनमें से 591 कक्षा कक्षों को विद्यार्थियों के बैठने के लिए अनुपयुक्त मानते हुए सीज कर दिया गया।

इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 2143 स्कूलों का सर्वे किया जा चुका है, जिनमें 1733 कक्षा कक्ष सीज किए गए हैं। इसके अलावा 90 आंगनबाड़ी केंद्र और 20 पूरे स्कूल भवनों को भी असुरक्षित घोषित कर सीज किया गया है।

ब्लॉकवार सर्वे और सीज की स्थिति (बुधवार, अंतिम दिन)

ब्लॉकवार सर्वे और सीज की स्थिति (बुधवार – चौथा दिन)

ब्लॉक – स्कूल – सीज कमरे

बिजौलिया – 11 – 20

जहाजपुर – 104 – 20

मांडलगढ़ – 65 – 42

शाहपुरा – 50 – 19

सुवाणा – 24 – 2

आसींद – 09 – 12

बनेड़ा – 58 – 73

सहाड़ा – 61 – 105

रायपुर – 33 – 22

हुरड़ा – 135 – 49

बदनोर – 14 – 30

करेड़ा – 136 – 39

मांडल – 66 – 144

कोटड़ी – 20 – 14

कुल – 786 – 591

चार दिन में कुल सर्वे व सीज की स्थिति

दिन – सर्वे – सीज कमरे

पहला दिन – 100 – 250

दूसरा दिन – 632 – 379

तीसरा दिन – 625 – 513

चौथा दिन – 786 – 591

कुल – 2143 – 1733