कंवलियास में हर हर महादेव की गूंज , भोलेनाथ के जयकारों से माहौल भक्तिमय हुआ

BHILWARA
Spread the love

भीलवाड़ा (प्रकाशचंद्र लोढा) जिले के गुलाबपुरा उपखण्ड के कंवलियास में 12 अक्टूबर 2024 को पाबूजी राठौड़ महाराज ने भाव के दौरान कहां की कासोरिया रोड के पास निश्चित स्थान पर जमीन से खुदाई करने पर शिव परिवार प्रतिमा निकलेगी लोक देवता पाबूजी राठौड़ महाराज के पुजारी जगदीश गठाडा ने भाव के दौरान शिव परिवार होने की बात कही थी उस समय भाव के दौरान दुर्गालाल नायक, बालूराम नायक, नेमीचंद मेघवंशी, सोहननाथ योगी,गोटूसिंह राठौड़, कंवलियास ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौड़, खुमाण सिंह राठौड़ सहित हजारो महिला पुरुष भक्त मौजूद थे
लोकदेवता पाबु जी राठौड़ ने भाव के दौरान 3 दिन बाद हजारों ग्रामीणों की मौजूदगी में ढोल नगाड़े के साथ उक्त स्थान कासोरिया रोड़ पर पहुंचे और 15 अक्टूबर 2024 को खुदाई के दौरान त्रिनेत्र धारी शिवलिंग प्रतिमा एवम शिव परिवार की निकली प्रतिमा को पूरे गांव में शिव परिवार को नगर भ्रमण कराया एवं कंवलियास से कासोरिया डाबला शाहपुरा मार्ग पर त्रिदेव महादेव परिवार की शुभ मुहूर्त में स्थापना हुई स्थापना के बाद से ही कंवलियास सहित कासोरिया,विजयपुर, सरेरी, रूपाहेली,भवानीपुरा सरेरी स्टेशन,गुलाबपुरा, रायला, बिजयनगर आसींद,बदनोर, शाहपुरा,भीलवाड़ा,भरतपुर, आगरा,अजमेर,ब्यावर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, उदयपुर,सीकर,सूरत, अहमदाबाद,बड़ोदरा, मुम्बई, रतलाम , उज्जैन,सहित कई अन्य शहरों सहित राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश, गुजरात,सहित अन्य जगहों के भी भक्तों की भीड़ भी लाखों की संख्या में यहां पहुंच रही है

सावन में कावड़ का विशेष महत्व–
कंवलियास में त्रिदेव महादेव मंदिर पर सावन के महीने में लगातार यहां कावड़ यात्री कावड़ लेकर पहुंच रहे हैं जिससे भी माहौल भक्तिमय बना हुआ है रविवार को भी रायला ,बागरवाला का खेड़ा सहित कई अन्य स्थानों से भी हजारों की संख्या में कावड़ यात्री पहुंचे भोलेनाथ को जल चढ़कर अपनी मनोकामना की सावन के अंतिम सोमवार को लाखो लोगो ने दर्शन किये वही सरेरी बांध से भी कावड़ लायी गयी

दुर्गा शक्ति अखाड़ा की बहनो सहित युवा देते है सेवा —
भीड़ को संभालने के लिए त्रिदेव महादेव मंदिर पर दुर्गा शक्ति अखाड़ा की बहनो सहित मित्र मंडल के सैकड़ो युवाओं युवतियों सहित महिलाएं एवं पुरुष सेवा कार्य में जुड़े हुए हैं

रास्तो पर जाम के हालात– त्रिदेव महादेव मंदिर पर लगातार भारी भीड़ के चलते एवं हजारो वाहनों की आवाजाही से रोजाना नेशनल हाईवे से मंदिर के रास्ते पर जाम की स्थिति रहती है जिसे भी मित्र मंडल के युवा साथियों द्वारा व्यवस्था को संभाला जाकर देर रात तक सेवा में लगे रहते है

ऐसे पहुंचे त्रिदेव महादेव मंदिर-
1 भीलवाड़ा से 45 किलोमीटर दूर कंवलियास कस्बे से डाबला जाने वाले रास्ते पर 3 किमी पर स्थित है
2 गुलाबपुरा से 20 किलोमीटर दूर कंवलियास से कासोरिया के रास्ते पर 3 किमी दूर स्थित है

3 शाहपुरा से 40 किमी दूर कंवलियास के रास्ते पर कासोरिया से 4 किमी दूरी पर स्थित है