शक्करगढ़
देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में बुधवार को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बाकरा में शिलाफलकम कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रधानाचार्य सोजीराम मीना ने बताया की शिलाफलकम पट्टिका पर ध्वजारोहण करते हुए प्रशासक निशा वीरेंद्र मीना ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को तिरंगे के सम्मान और राष्ट्र सेवा की शपथ दिलाई
कार्यक्रम में उप सरपंच सत्यनारायण शर्मा ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली गांव की प्रमुख गलियों से गुजरते हुए हर घर तिरंगा अभियान का संदेश देती रही
पीएम श्री विद्यालय बाकरा के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के नारों से वातावरण को राष्ट्रप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया। रैली में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चे शामिल हुए इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार मीना , सांवरिया सालवी , शारीरिक शिक्षक बलवंत पारिख ,संगीत शिक्षक आशीष राज बादल, प्रकाश सालवी , रिशित महावीर , राकेश यादव ,कविता मीना सहित विधालय स्टाफ मौजूद रहा
