साईकिल रैली आमजन के स्वास्थ्य,फिटनेस के साथ पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा-थाना प्रभारी पचौरी

BHILWARA
Spread the love


काछोला में संडे ऑन साईकिल अभियान का हुआ आयोजन
रैली में गूंजे योग भगाए रोग -जीवन मे लाए सुख का भोग और फिटनेस की डोज-आधा घण्टा रोज के गूंजे नारे

थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने साईकिल रैली को दिखाई हरी झंडी
काछोला 26 अगस्त -(सिद्धांत वैष्णव ) भीलवाड़ा जिले के काछोला कस्बे में ‘संडे ऑन साईकिल’अभियान का आगाज रविवार को थाना परिसर में थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी व तपस्या भवन की संचालिका विभूति दीदी के सानिध्य में रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इससे पूर्व थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने कहा कि संडे ऑन साईकिल अभियान का उद्देश्य शारीरिक फिटनेस,समाज को स्वस्थ और पर्यावरण को बढ़ावा देना है और कहा कि साईकिल चलाने से न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य में सुधार होता है,बल्कि  वाहनों से होने वाले प्रदूषण में भी कमी आती है और साइकिलिंग एक बेहतरीन व्यायाम है जो हृदय स्वास्थ्य,मांसपेशियों की मजबूती और तनाव कम करने में मदद करता है।विभूति दीदी ने कहा कि शारीरिक योगा के साथ साथ मानसिक मेडिटेशन योगा भी जरूरी है।शरीर को स्वस्थ रखने के लिए शारीरिक व्यायाम करते है उसी प्रकार हमारा मन,शान्त,सुखी और खुश रहे इसके लिए अपने मन को परमात्मा में जोड़ लेते है तो स्वतः ही मन स्वस्थ और तन स्वस्थ हो जाता है।थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार की और से कार्यक्रम का आयोजन हुआ।पुलिस और आमजन ने एक साथ साइकलिंग कर आमजन में विश्वास का संदेश दिया।करे योग-रहे निरोग,योग भगाए रोग -जीवन मे लाये सुख का भोग और फिटनेस की डोज-आधा घण्टा रोज सहित आदि नारे रैली में गूंजे।रैली की कमान थाना प्रभारी ने संभाली,रैली में थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी,एएसआई श्रवण कुमार मीणा,एएसआई इन्द्रराज मीणा,हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार मीणा,रामभान सिंह,बीट प्रभारी विकास कुमार मीणा,गोपेश कुमार,हंसराज,राजेन्द्र कुमार,गौ शाला के सचिव डॉ एन के सोनी,वंश प्रदीप सिंह सोलंकी,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,भगवान मंत्री, गोपाल मालू,गौरी शंकर सोनी,पंडित महावीर वैष्णव सहित आदि सामाजिक संगठन के सदस्य, स्पोर्ट्स मेन, फिटनेस जिम के सदस्य,विद्यार्थी सहित आदि उपस्तिथि थे।
  बीट प्रभारी विकास मीणा ने बताया कि संडे ऑन साइकिल अभियान* के तहत  थाना काछोला  से साइकिल यात्रा  शुरू होकर गोल चबूतरा बस स्टैंड, बाइपास  होते हुए वापस थाने पहुंची ।साइकिल चलाने वालो की  संख्या करीब 30 से 35 रही।
फ़ोटो केप्शन-कस्बे में सन्डे ऑन साईकिल अभियान के तहत साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाते हुए