शक्करगढ़
तेजा दशमी के पावन अवसर पर बाकरा सहित आस पास के गावो में मंगलवार को तेजाजी के थानकों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा भक्तों ने पूजा-अर्चना की, मन्नतें मांगी और तेजाजी के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया
गांव में पारंपरिक तेजा गायन हुआ और श्रद्धालुओं ने मिलकर झंडी यात्रा निकाली। इस अवसर पर बारह खेड़ा सहित आस-पास के गांवों के भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए। बाकरा और नजदीकी गांवों से भी श्रद्धालु पहुंचे और मेले का आनंद लिया।

स्थानीय युवाओं ने व्यवस्था संभाली और दिनभर भजन-कीर्तन में सहयोग दिया। अच्छी बारिश होने के बाद ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर डसिया काटने की रस्म भी निभाई गई।
उप सरपंच सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और यह पर्व ग्रामीणों में आस्था व सामाजिक एकता का प्रतीक है