भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
गर्ल्स नॉट ब्राइड्स (GNB) राजस्थान स्टेट पार्टनरशिप के अंतर्गत “हमारी पहल” अभियान को ज़िला स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए पोस्टर विमोचन अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, भीलवाड़ा रणजीत सिंह द्वारा किया गया |
GNB स्टेट पार्टनरशिप के अध्यक्ष एवं कल्प सचिव डॉ. ओपी कुलहरि ने बताया की हमारी पहल अभियान का उद्देश्य एक मज़बूत युवा नेतृत्व निर्माण करना है, ताकि बाल विवाह जैसी कुप्रथा का अंत हो सके और बेटियों को शिक्षा एवं समान अवसर प्राप्त हो सकें |

GNB राजस्थान के उपाध्यक्ष डॉ शिवजी रामजी यादव ने बताया भीलवाड़ा के सहाड़ा ब्लॉक के 40 युवाओं के साथ दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किए जाएंगे इस कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को बाल विवाह की चुनौतियों, शिक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने की रणनीतियों तथा समुदाय को संगठित करने की व्यावहारिक तकनीकों की जानकारी के लिए सक्षम बनाना होगा |
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में भीलवाड़ा के सहाड़ा ब्लॉक से 10 युवा किशोरिया एवं जतन संस्थान से मंजू खटीक, नूपुर , मनीषा अभियान समन्वयक आकाश पालीवाल उपस्थित रहे !