बनेड़ा -परमेश्वर दमामी
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ के सभी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा की गई जिसमें सांगवा -गंगापुर निवासी दशरथ वर्मा को भीलवाड़ा जिले का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

दशरथ वर्मा को जिलाध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों ने उनका मुंह मिटाकर उन्हें बधाई दी। वहीं दशरथ वर्मा फैंस क्लब के सदस्यों ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ,राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।