चुंडावत ने ढोसर में उपप्राचार्य के पद पर कार्यभार ग्रहण किया

BHILWARA
Spread the love


सत्यनारायण सेन गुरला

भीलवाड़ा:-राउमावि ढोसर पंचायत समिति सहाड़ा में आज दिलीप सिंह चुंडावत ने उपप्राचार्य के पद पर पदोन्नति होने के बाद यथास्थान कार्यभार ग्रहण किया।। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ पीईईओ ढोसर क्षेत्राधिन संस्थाप्रधान ने श्री चुंडावत को मेवाड़ी साफा,श्रीफल,माला व उपरणा पहनाकर तथा मिठाई ख़िलाकर स्वागत किया।

श्री दिलीप सिंह चुंडावत शिक्षक संघ राष्ट्रीय भीलवाड़ा में अति.जिलामंत्री का दायित्व भी संभाल रखा है जिससे शिक्षकों के अधिकारों और हितों की रक्षा करने में अतुलनीय योगदान रहा है। इस दौरान दिनेश सेन,घनश्याम शर्मा,विनोद बूलीवाल,नरेंद्र प्रसाद,कांता वैष्णव,जाकिर हुसैन,अंकित जेठानिया,प्रहलाद शर्मा,दिनेश आचार्य,रामप्रसाद सुवालका,सुरेशचंद्र रेगर,शंभू सिंह सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।