15 हजार रुपये का इनामी अफीम तस्कर गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा । सुभाषनगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के तहत कार्रवाई करते हुए दो साल से फरार चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर अफीम तस्करी के गंभीर आरोप थे और पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।

थानाधिकारी शिवराज गुर्जर ने बताया की वर्ष 2023 में पुलिस ने आकस्मिक जांच के दौरान अजमेर चौराहे के पास तस्कर अजय सिंह को 1 किलो 20 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। जांच में खुलासा हुआ कि यह अफीम सचिन पिता जोतराम जाट, निवासी सोमासर, थाना राजियासर, जिला श्रीगंगानगर से मंगवाई गई थी। घटना के बाद से सचिन फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।



लगातार प्रयासों और तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस टीम ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे मादक पदार्थों की सप्लाई नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है।