श्री तिलस्वां शिवमहापुराण कथा महोत्सव के महाध्वज की स्थापना

SHAHPURA
Spread the love

गुरला:-भगवान शिव को अतिप्रिय सावन माह में तिलस्वां महादेव के सान्निध्य में प्रथम बार विराट श्री तिलस्वां शिवमहापुराण कथा का आयोजन दिनांक 1 से 7 अगस्त 025 तक आयोजित होगा। जिसमें परम श्रद्धेय धर्मरत्न गौवत्स पं विष्णुश्री कृष्णतनय जी महाराज अपने मुखारविंद से कथा वाचन करेंगे।आयोजन को लेकर आज महाध्वज स्थापना पूजन किया गया और व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने हेतु सकल आम चौखला ऊपरमाल परिक्षेत्र में गांवों में मंदिर में ध्वजा अर्पण निमंत्रण मनुहार यात्रा का शुभारंभ किया गया।
इस भव्य अवसर पर रमेशचंद्र त्रिपाठी,हरिप्रकाश पारीक,भगवान काष्ठ,सुभाष शर्मा, ओम प्रकाश माहेश्वरी,रतन शर्मा मुकेश जोशी,सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे।