भीलवाड़ा में शनिवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। रविवार को परिजनों के पहुंचने पर उसकी पहचान हुई। मृतक रोजी-मजदूरी के लिए रोज भीलवाड़ा आता-जाता था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

लक्ष्मीपुरा के पास हुई थी दुर्घटना
मांडल थाना क्षेत्र के भीलवाड़ा-अजमेर रेलमार्ग पर लक्ष्मीपुर के पास शनिवार दोपहर लोगों ने रेलवे ट्रैक किनारे एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव देखा। सूचना पर मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पास कोई पहचान दस्तावेज नहीं मिलने पर शव को मोर्च्यूरी में रखवाया गया था।
परिजनों ने की पहचान
पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की और रविवार को मृतक की पहचान देवी लाल (34) पुत्र बाबूलाल राव निवासी लक्ष्मीपुरा के रूप में की। बताया जा रहा है कि देवीलाल मजदूरी करता था और रोजाना काम के लिए भीलवाड़ा आता-जाता था। शनिवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक तीन बच्चों का पिता था। उसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। रविवार को पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव सुपुर्द किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस जांच में जुटी
मांडल थाना पुलिस अब हादसे के सटीक कारणों की जांच कर रही है- क्या वह जल्दबाजी में ट्रैक पार कर रहा था या ट्रेन की रफ्तार देखकर अंदाजा नहीं लगा पाया।














