पुर पुलिस की कार्रवाई, तलवार, चाकू और मोटरसाइकिल जब्त
भीलवाड़ा। जिले की पुर थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर गौरीशंकर उर्फ गोरिया गुर्जर और उसके साथी अंकित खटीक को एक धारदार तलवार, एक चाकू और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला, चोरी और अवैध हथियारों से जुड़े आधा दर्जन से अधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
पुलिस ने थानाधिकारी पुष्पा कसोटिया के नेतृत्व में दो विशेष टीमें गठित की थी। टीमों ने मुखबिरों के जरिए सक्रिय निगरानी बढ़ाई और अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी।

5 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि पुर से लक्ष्मीपुरा रोड पर दो युवक मोटरसाइकिल पर हथियारों के साथ घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस की दो टीमें मौके पर पहुंची। लक्ष्मीपुरा से पुर की ओर आती एक मोटरसाइकिल को रुकवाने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेरा डालकर उन्हें पकड़ लिया।
मोटरसाइकिल की सीट के नीचे से एक तलवार बरामद हुई, जबकि पीछे बैठे युवक की तलाशी लेने पर जेब से स्टील का चाकू मिला। पूछताछ में दोनों ने हथियार रखने का कोई वैध कारण या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया। इस पर पुलिस ने दोनों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। दोनों के खिलाफ पुर, कारोई, गंगरार और प्रतापनगर थानों में चोरी, मारपीट, जानलेवा हमला, और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।
