पानी की मोटर से पैयजल से राहत,ग्रामीणों ने समाजसेवी भाट का जाताया,आभार

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा फॉकस जहाजपुर,गजानंद जोशी

जहाजपुर,पण्डेर कस्बे के भगवानपुरा गांव में एक महत्वपूर्ण अवसर पर समाजसेवी दैवराज भाट द्वारा सार्वजनिक कुएं में पानी की मोटर डालकर शुभारंभ किया गया। लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई थी, जलदाय विभाग द्वारा पाइप लाइन डालने के पश्चात् जलापूर्ति नहीं होने से महिलाएं काफी परेशान थी। महिलाओं को दूर दराज से पानी लाना पड़ता था, जिसे देखते हुए यह मोटर लगाई गई है। इस नई मोटर के शुरू होने से अब गांव में जलापूर्ति सुचारू रूप से पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी बाबू लाल भाट, देवा लाल भाट, वार्डपंच प्रकाश भाट, कैलाश गाडरी, रामकिशन गाडरी, भैरू लाल गुर्जर,गोपाल भाट सहित गांव के अनेक गणमान्य नागरिक, युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

दैवराज भाट ने कहा कि ग्रामीण विकास और जनसेवा उनका प्रमुख उद्देश्य है,और गांव की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पानी हर घर की जरूरत है, इसलिए यह कार्य ग्रामीणों की सुविधा के लिए किया गया है। ग्रामीणों ने मोटर स्थापना के इस कार्य की सराहना की पहले भी कई अवसर पर समाजसेवी भाट लोगों की जरूरत पर उनके साथ खड़े मिले हैं।और क्षेत्र में जरूरतमंद कार्य में सहयोग करते रहते हैं।