बिजौलिया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़े खेल मैदान में आयोजित की जा रही वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
आयोजक कुनाल आर्य और हेमंत सिंह भदोरिया ने थानाधिकारी को दिए पत्र में बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इसी दौरान बीती रात कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने रंजिशवश प्रतियोगिता स्थल पर लगाए गए टेंट, बैनर आदि को फाड़ दिया तथा वहां रखी कुर्सियों व अन्य सामग्री के साथ तोड़फोड़ की।

आयोजकों ने बताया कि इस घटना में उन्हें करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। तोड़फोड़ के बाद प्रतियोगिता की तैयारियों में भी बाधा उत्पन्न हुई, जिससे खिलाड़ियों और आयोजकों में आक्रोश है।
आयोजकों ने पुलिस से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है
