बिजौलिया।
कस्बे के पथिक क्लब में पथिक प्रीमियर लीग का भव्य उद्घाटन समारोह सोमवार रात आयोजित हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ मांडलगढ़ के विधायक गोपाल खंडेलवाल एवं भाजपा नेता संजय धाकड़ ने किया। दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

उद्घाटन अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र बंजारा, हितेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के प्रमुख स्पॉन्सर नीलकंठ क्रेशर के ऑनर नरोत्तम धाकड़, अनिल धाकड़, शेखर, रवि, रवि सोनी, विशाल मेवाड़, लोकेश धाकड़ सहित आयोजन समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।
आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं। सभी मुकाबले 9-9 ओवर के होंगे, जिससे दर्शकों को तेज और रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹51,000 एवं उपविजेता को ₹21,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
