सावर में नर्सिंग समुदाय का आक्रोश फूटा: बांदनवाड़ा सीएचसी में नर्सिंग अधिकारी से दुर्व्यवहार पर गरजे स्वास्थ्य कर्मी, विधायक के हस्तक्षेप से अस्थायी विराम

BHILWARA
Spread the love

दिलखुश मोटीस

सावर (अजमेर)@बांदनवाड़ा सीएचसी में एक नर्सिंग अधिकारी के साथ हुई मारपीट की घटना ने जिलेभर के नर्सिंग समुदाय की चेतना को झकझोर कर रख दिया है। घटना के विरोध में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन (RNA) ब्लॉक सावर के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी आस्था शर्मा को मुख्यमंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और विभागीय उच्चाधिकारियों के नाम गंभीर लहजे में ज्ञापन सौंपा।

सुरक्षा की मांग बनी आंदोलन की जड़
ज्ञापन में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध दृढ़तम कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए यह स्पष्ट किया गया कि यदि बांदनवाड़ा सीएचसी पर 24 घंटे सुरक्षा गार्ड व वार्ड बॉय की स्थाई तैनाती नहीं हुई तो नर्सिंग स्टाफ राज्यव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

एक स्वर, एक उद्देश्य—सुरक्षा
आरएनए जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह शेखावत ने इस निंदनीय घटना को नर्सिंग गरिमा पर सीधा प्रहार बताया और त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए सीएचसी पहुंचकर कड़ा विरोध दर्ज कराया। संभागीय संयोजक सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि घटना के बाद समस्त स्टाफ ने सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार कर संगठनात्मक शक्ति का परिचय दिया।

विधायक ने निभाया संवाद सेतु का दायित्व
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने स्वयं मौके पर पहुंचकर नर्सिंग स्टाफ से संवाद किया और आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा व सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए यह संकेत दिया कि नर्सिंग स्टाफ की समस्याएं शासन की प्राथमिकता में हैं।

RNA की एकता बनी व्यवस्था पर दबाव
प्रांत संयोजक बंटू लाल मीणा, शक्ति सिंह, रतन सामरिया, हंसराज रैगर, राहुल जांगिड़ समेत दर्जनों नर्सिंग अधिकारियों की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया। संगठन ने यह स्पष्ट कर दिया कि यदि दोबारा सुरक्षा को लेकर चूक हुई तो सावर ही नहीं, संपूर्ण अजमेर जिले में नर्सिंग सेवाएं ठप की जा सकती हैं।

नर्सिंग समुदाय की हुंकार—सम्मान नहीं, तो सेवा नहीं!
RNA की यह निर्णायक चेतावनी न केवल सरकार को चेताती है, बल्कि यह भी संकेत देती है कि अब स्वास्थ्य सेवा में लगे कर्मियों का आत्मसम्मान साख से कम नहीं।