काछोला में धरणीधर भगवान जयंती पर निकाली विशाल शोभायात्रा, जयकारों से गूंजा क्षेत्र

BHILWARA
Spread the love

विक्रम सिंह @काछोला

काछोला। धरणीधर भगवान जयंती के उपलक्ष्य में काछोला क्षेत्र में गुरुवार को धाकड़ समाज की ओर से भव्य वाहन रैली एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के युवा और बुजुर्ग हाथों में भगवा पताका थामे, जोश और उत्साह के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगुनगर स्थित देवनारायण भगवान मंदिर परिसर से हुआ, जहां से वाहन रैली त्रिवेणी संगम महादेव मंदिर तक रवाना हुई। शुभारंभ अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख कन्हैया लाल धाकड़ एवं विवेक सुषमा चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष दीपशिखा धाकड़ ने झंडी लहराकर रैली को रवाना किया।

मार्ग में शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया, ढोल-नगाड़ों की थाप और “धरणीधर भगवान की जय” के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। समाज के लोगों ने इस आयोजन को एकता और संस्कृति संरक्षण का प्रतीक बताया