आसींद। थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 किलो डोडा चूरा, डोडा चूरा पाउडर और 620 ग्राम अफीम दूध बरामद किया। मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया।
👇 वीडियो देखे 👇
थानाधिकारी हंसराज सिंह ने बताया कि 14 अगस्त की शाम गश्त के दौरान कोरणास चौराहा से गुजर रही एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल और तेज रफ्तार आई-20 कार संदिग्ध लगी। पीछा करने पर दोनों वाहन ब्राह्मणों की सरेरी गांव के पास रोके गए। मौके से 6 युवक भागने का प्रयास करने लगे, जिनमें से 4 को पकड़ लिया गया, जबकि 2 फरार हो गए। कार की तलाशी में 48.914 किलो डोडा चूरा, 20.225 किलो डोडा चूरा पाउडर और 620 ग्राम अफीम दूध बरामद हुआ।

पुलिस ने जावदा नीमड़ी, चितौड़गढ़ निवासी गणपत पुत्र बालूराम, उम्र 26 साल, राजू पुत्र भंवरलाल, उम्र 23 साल, गोपाल पुत्र भैरूलाल, उम्र 19 साल इसके अलावा एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है। घटना में प्रयुक्त कार और बिना नंबर की बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है।