काछोला, में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला कस्बे के अरविंद कुमार डागा सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने पुत्र आराध्य व पुत्री अनन्या डागा ने भगवान श्री कृष्ण का रूप धर कर इस उत्सव को और भी खास
बना दिया आराध्य डागा ने श्री कृष्ण की वेशभूषा में कस्बे में निकले तो हर कोई उन्हें देखकर मंत्रमुग्ध हो गया उनके सिर पर मोर पंख लगा मुकुट हाथों में बांसुरी और मनमोहक मुस्कान ने सबका मन मोह लिया इस मौके पर कस्बे के सभी बड़े बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया उन्होंने भी कृष्ण रूपी को समय पूर्वक आशीर्वाद दिया और खूब दुलार किया यह दृश्य सचमुच मनमोहक था और सभी के हृदय में भक्ति की भावना भर दी भक्त भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना कर और घरों में भी
जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाई जो भगवान विष्णु के आठवें अवतार हैं। इस दिन, भक्तो ने उपवास रख कर कृष्ण मंदिरों में भजन गाये
