शक्करगढ़
संस्कार बाल विद्या मंदिर में सोमवार को भामाशाह सोडाणी परिवार द्वारा विद्यार्थियों के हित में एक सराहनीय पहल की गई। बरसात के मौसम में बच्चों को विद्यालय आने-जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए भामाशाह गोपाल सोडाणी ने आगे बढ़कर विद्यालय के 115 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क छाते वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार ने भामाशाह का स्वागत कर आभार प्रकट किया। संस्था प्रधान रामेश्वर मीना ने बताया कि वर्षा ऋतु में बच्चों को छाते उपलब्ध कराना अत्यंत उपयोगी कार्य है। उन्होंने कहा कि सोडाणी परिवार का यह सहयोग न केवल विद्यार्थियों को राहत देगा, बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणादायी उदाहरण बनेगा।
विद्यालय स्टाफ व अभिभावकों ने भी इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और उनमें शिक्षा के प्रति उत्साह बना रहता है।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
