जीत्या ग्राम में सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा ने आयोजित किया

BHILWARA
Spread the love

रक्तदान शिविर

मांडलगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत रविवार को भाजपा मंडल नंदराय की ओर से जीत्या ग्राम में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने शिरकत की और रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने आमजन से भी इस पुनीत कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।


शिविर में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानव सेवा की मिसाल पेश की। विधायक खंडेलवाल ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, जो जरूरतमंदों को नई ज़िंदगी देता है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह राणावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर, गेगा का खेड़ा ग्राम पंचायत प्रशासक शंकर शर्मा, आकोला ग्राम पंचायत प्रशासक शिवलाल जाट, जीवा का खेड़ा ग्राम पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि शोभा लाल जाट सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।