शाहपुरा। ब्याज माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शाहपुरा पुलिस ने भाजपा नेता दिलीप गुर्जर पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने गुर्जर की करीब 350 बीघा कृषि भूमि और 35 आवासीय मकानों को सूचीबद्ध कर लिया है। इन संपत्तियों का बाजार मूल्य लगभग 45 करोड़ रुपए आंका गया है।
गुर्जर पर आरोप है कि वह लोगों को नकद राशि उधार देकर मोटा ब्याज वसूलते थे। इतना ही नहीं, उधार देने के बदले में वह लोगों से खाली चेक और दस्तावेज लेकर अवैध वसूली किया करते थे। इस पूरे मामले में अब तक गुर्जर के खिलाफ चार प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।

भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने गुर्जर की संपत्तियों को सीज करने की स्वीकृति दी है। वहीं शाहपुरा के पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश विश्नोई ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि गुर्जर गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हो गया है।
एसपी के निर्देश पर शाहपुरा पुलिस लगातार एक्शन मोड में है और ब्याज माफिया पर नकेल कसने के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।