बिजोलिया में दिनदहाड़े चोरी, 3 लाख नकदी-जेवर पार

BHILWARA
Spread the love



बिजोलिया। कस्बे की इंदिरा कॉलोनी स्थित चौराहे के पास शुक्रवार को चोरों ने दिनदहाड़े एक मकान का ताला तोड़कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर अलमारियों से 3 लाख रुपये नकद, 2 तोला सोने के टॉप्स और 1 किलो चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए।

👇 वीडियो देखे 👇

पीड़ित हेमंत वैद्य व उनकी पत्नी सरिता सुबह काम पर गए थे। शाम को किराएदार गिरिराज घर लौटे तो ताले टूटे मिले और कमरों व हॉल में सामान बिखरा पड़ा था।सूचना पर थानाधिकारी उगमाराम सैनी और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दिनदहाड़े चौराहे के पास हुई इस वारदात से कस्बे में दहशत फैल गई है।