खजीना में संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आज रविवार से।शिक्षा मंत्री दिलावर करेंगे शुभारंभ।

BHILWARA
Spread the love

जसवंत पारीक आकोला
आकोला पंचायत के खजीना गांव में आज से ही संस्कृत शिक्षा विभाग की 14 ओर 19 वर्षीय छात्रा वर्ग संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के हाथों किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह सवा दस बजे होगा। समारोह की अध्यक्षता मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, अति विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख बरजी बाई, कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, भाजपा जिला महामंत्री कन्हैया लाल जाट, नंदराय मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत, संतोष देवी बलाई, आकोला प्रशासक शिव लाल जाट, बद्री लाल जाट, मुरारी लाल राव संभागीय शिक्षा अधिकारी अजमेर,श्याम बाबू शर्मा जसवंतगढ़, सहित कई अन्य लोग रहेंगे। प्रतियोगिता में अजमेर संभाग की करीब 80 टीमों के खिलाड़ी भाग लेंगे।


ग्रामीणों में उत्साह।
गांव में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह हे।  आ रही टीमों ओर खिलाड़ियों के लिए विश्राम, भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए  ग्रामीण लगे हुए हे।