भीलवाड़ा –स्थानीय आजाद नगर स्थित गौतम आश्रम में 12 अक्टूबर, रविवार को दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक प्रसिद्ध गायक युवराज वैष्णव एवं नवल भारद्वाज के मुखारविंद से भजनों विशाल भजन संध्या आयोजित की जाएगी। श्री इच्छापूर्ण बालाजी एवं नाकोड़ा भैरव देव भक्त परिवार ओ सेक्टरआजाद नगर के छगन सिंह जैन ने बताया कि विशाल भजन संध्या की तैयारीयां पूरी कर ली गई है।

श्री सकल प्राज्ञ गुरु भक्त परिवार, भीलवाड़ा एवं श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल गौतम आश्रम के सौजन्य से शुरू होने वाले भजन संध्या में एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। छगन जैन ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि भजन संध्या का समय 1:00 बजे से 5:00 बजे तक है । उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में भक्तगणों से परिवार एवं इष्टमित्रों सहित शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
