नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन गरुड़ व्यूह के तहत कार्रवाई करने गई कोटा पुलिस पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग की। बदमाश पुलिस को देख हवाई फायर करते हुए बोराबास के जंगल में फरार हो गए। पुलिस ने कार को जब्त कर 316 किलो से ज्यादा का अफीम डोडा चूरा बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
घटना आरकेपुरम थाना क्षेत्र के बोराबास में बुधवार देर रात करीब 1 बजे की है। कार में दो बदमाश सवार थे।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी रोकने के लिए शहर में विशेष अभियान “गरुड़ व्यहू” चलाया गया है। इसी तहत आरकेपुरम थाना पुलिस की तरफ से बोराबास के पास बुधवार रात को नाकाबंदी की गई थी।

पुलिस को शक होने पर कार को रोकने का किया प्रयास
उन्होंने बताया कि इस दौरान एक कार में सवार दो युवक कोटा की तरफ आ रहे थे। पुलिस की नाकाबंदी को देखकर उन्होंने कार को वापस घुमाने की कोशिश की। इस पर पुलिसकर्मियों को शक हुआ और घेराबंदी कर कार को रोकने की कोशिश की। इसके बाद कार सवार बदमाशों ने कार को पास ही नाली में उतार दिया।
हवाई फायरिंग कर जंगल की तरफ भागे बदमाश
इस दौरान बदमाशों ने हवाई फायर भी किया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए कार से उतरकर बोराबास के जंगल की तरफ भाग गए। पुलिसकर्मियों ने पीछा भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
316 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त
हालांकि,पुलिस की ओर से कार को जब्त कर तलाशी ली गई तो कार से 18 प्लास्टिक कट्टों में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ। जिसका वजन करीब 316 किलो 690 ग्राम था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी कार के नंबर प्लेट बदल-बदल कर सफर करते है। कुछ दूरी पर जाकर कार के नंबर को चेंज कर लेते है, ताकि ट्रेस न किए जा सके। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
