रोशनदान में फंदा लगाकर किराना-व्यापारी ने किया सुसाइड:दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने अंदर देखा, लटका मिला शव

BHILWARA
Spread the love


कोटा में सोमवार सुबह किराना व्यापारी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने सुबह उठकर देखा तो महावीर प्रसाद पालीवाल (50) रोशनदान से लटके हुए मिले। परिजन उन्हें तुरंत एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के बालाजी आवास इलाके में हुई।


बोरखेड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल हरिश्चंद्र ने बताया- देवली रोड स्थित बालाजी आवास में रहने वाले महावीर प्रसाद पालीवाल ने अपने कमरे में बने रोशनदान में चुन्नी से फंदा लगाकर सुसाइड किया। परिवारजन के अनुसार, रात में वे पूरी तरह सामान्य थे। घरवालों से सामान्य रूप से बातचीत करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला और परिजनों ने अंदर झांका तो वे रोशनदान से लटके मिले। परिजनों ने तत्काल उन्हें नीचे उतारा और अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में घटना आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव को एमबीएस अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम में शिफ्ट किया गया है, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान लेकर मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है।