छात्र-छात्राओं ने लगाए व्यंजनों के स्टॉल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया शुभारंभ
आसींद। आसींद उपखंड के एकमात्र सीबीएसई से संबद्ध स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में शुक्रवार, 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) अर्जुन लाल बुनकर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं और उन्हें देश के भविष्य के रूप में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. तुलसीराम कुमावत ने बताया कि इस बाल मेले में विद्यार्थियों ने आधुनिक और परंपरागत व्यंजनों की स्टॉल लगाईं। विद्यार्थियों ने फ्रेंच फ्राइज, कोफ्ता, कोल्ड कॉफी, फ्रूट चाट, साबूदाना वडा, रबड़ी, दही पपड़ी, बर्गर, ब्रेड पकोड़ा, आलू टिक्की, भेलपुरी, पास्ता, मैगी, पानी पुरी सहित 40 से अधिक प्रकार के व्यंजनों के स्वाद का आनंद लिया, जिनका संपूर्ण वितरण विद्यालय समय में पूरा हो गया। इस मौके पर हाउसवाइज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने हुनर और पाक कला की शानदार प्रस्तुति दी। बाल दिवस पर, विद्यार्थियों ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री और बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू का जन्म दिवस हर्षोल्लास से मनाया और उनके जीवन तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान पर विशेष चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अंताक्षरी, समूह गान, एकाभिनय और देश भक्ति गीत जैसी विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आनंद लिया। प्रधानाचार्य डॉ. कुमावत के साथ मेले के संयोजक उप प्रधानाचार्य डॉ विकास टेलर थे। रामस्वरूप जोशी, उग्रसेन, किशोर कुमार भंसाली, ओम प्रकाश बैरवा, सुरेश चंद्र पुरोहित, सोराज मेघवंशी, दिनेश मीणा, ओमप्रकाश जाट, महावीर रैगर, नारायण सिंह कृष्णावत, संपत लाल जाट, देवेंद्र सिंह तवर, संजय कुमार, महिपाल मीना, सुमन कुमारी छपोला, धर्मा मीणा, विजय कुमार वर्मा, प्रकाश बलाई, प्रियंका कुमावत, आस्था जैन, हीना भाटी, राम सिंह, राम लाल राव, सुनील सेन, अनिल सेन, टीना शर्मा, गीता गुर्जर सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। यह संपूर्ण कार्यक्रम बाल केंद्रित रहा और विद्यालय में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।
