फैक्ट्री में मजदूर की मौत के बाद विवाद: परिजनों ने मुआवजे तक पोस्टमार्टम से किया इनकार

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। रीको स्वरुपगंज स्थित एक फैक्ट्री में बीती रात हुए हादसे के बाद मजदूर की मौत से माहौल तनावपूर्ण हो गया। मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर जब तक आर्थिक सहायता की घोषणा नहीं होती, वे न तो शव का पोस्टमार्टम करवाएंगे और न ही शव लेकर जाएंगे । स्थिति बिगड़ने की आशंका के बीच प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन पर दबाव बढ़ गया है, जबकि मुआवजे पर अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है।

पुलिस ने बताया कि रीको स्वरुपगंज स्थित श्रीएल श्याम एग्रो फैक्ट्री में शक्करगढ़ क्षेत्र के रुपपुरा गांव निवासी दिनेश (32) पुत्र नंदालाल सैन ठेकेदार के अधीन कार्यरत था। फैक्ट्री स्टाफ के अनुसार, दिनेश देर रात छत से नीचे उतर रहा था, तभी वह सीढ़ियों से फिसलकर गिर पड़ा। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मौत की सूचना पर सोमवार सुबह परिजन मोर्चरी पहुंच गए। मृतक के मामा बनवारी सैन ने बताया कि दिनेश पिछले तीन साल से इसी फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा था। सुबह 5–6 बजे उन्हें हादसे की सूचना मिली। बनवारी ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने उन्हें बताया कि दिनेश छत से गिरा, जबकि पुलिस को कहा गया कि वह सीढ़ियों से गिरा। इस विरोधाभासी जानकारी पर परिजन संदेह जता रहे हैं और ठेकेदार की बातों से असंतुष्ट हैं।

परिजनों का कहना है कि दिनेश अपने पीछे तीन साल का बेटा, बुजुर्ग माता-पिता और पूरा परिवार छोड़ गया है, जिनकी आजीविका अब संकट में पड़ सकती है। ऐसे में वे मृतक आश्रितों के लिए उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
बनवारी ने साफ कहा जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, न पोस्टमार्टम करवाएंगे और न शव लेंगे। जरूरत पड़ी तो धरना-प्रदर्शन भी करेंगे।

फिलहाल परिजनों, फैक्ट्री प्रबंधन और प्रशासन के बीच किसी भी तरह की सहमति नहीं बन सकी है। स्थिति नियंत्रण में है, पर तनाव बरकरार है और मामले को लेकर बातचीत जारी है।