करेड़ा । मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम बैमाली चौराहे पर स्थित दुकान व किराए के मकान में दबिश देकर एक युवक को 25.570 किलोग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 लाख 78 हजार 500 रुपये आंकी गई है।
थानाधिकारी पुरणमल मीणा ने बताया की अवैध गांजे के साथ बैमाली, करेड़ा निवासी कृष्ण गोपाल सिंह चौहान पुत्र भगवत सिंह को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है।
