प्रबुद्धजन संवाद एवं दिव्यांगजन उपकरण वितरण समारोह 30 सितंबर को , भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी होंगे मुख्य अतिथि एवं वक्ता

BHILWARA
Spread the love

भीलवाडा । भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश भर में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रबुद्धजन संवाद एवं दिव्यांग जन उपकरण वितरण समारोह का आयोजन 30 सितंबर को नगर निगम स्थित टाऊन हॉल में प्रातः 12 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि एवं वक्ता भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता अशोक परनामी रहेंगे।



जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम के तहत जिले के जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों सहित विभिन्न सामाजिक, व्यावसायिक, व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, प्रोफेशनल्स, वरिष्ठजन, साहित्य, कला, शिक्षा, खेल, चिकित्सा आदि क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि आदि की उपस्थिति रहेगी। इसी प्रकार दिव्यांगजन उपकरण वितरण कार्यक्रम के तहत चयनित दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए जाएंगे।