नई सीसी सड़क पर पड़ी दरारें, नगर पालिका ने ठेकेदार को थमाया नोटिस मानकहीन निर्माण पर सख्त रुख, टूटे हिस्सों को दोबारा बनाने के निर्देश

BHILWARA
Spread the love


बिजौलियां।
नगर पालिका क्षेत्र में हाल ही में बनी सीसी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। सब्जी मंडी रोड से शंभु माली तक निर्मित सीसी रोड कुछ ही समय में टूटने लगी, जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन ने निर्माण कार्य में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार फर्म मैसर्स एसएम डवलपर्स, अलवर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।



नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है पलकी नदी पुलिया के सामने तथा बोहरा जी की बगीची के पास बनाई गई सीसी सड़क अभी से क्षतिग्रस्त होकर टूट गई है, जो स्पष्ट रूप से दोषपूर्ण निर्माण को दर्शाती है। ठेकेदार द्वारा कार्य के दौरान बारिश और पीएचईडी पाइपलाइन लीकेज को कारण बताया गया, लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने इस दलील को सिरे से खारिज कर दिया है।

नोटिस में ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं कि क्षतिग्रस्त हिस्सों पर कट लगाकर पुनः नया सीसी कार्य तकनीकी मानकों के अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाए। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में यदि इस प्रकार की त्रुटिपूर्ण निर्माण की पुनरावृत्ति होती है तो संबंधित फर्म के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी।