काछोला क्षेत्र के जाल का खेड़ा में अज्ञात कारणों से युवक लटका फांसी के फंदे पर

BHILWARA
Spread the love


विक्रम सिंह @काछोला

काछोला थाना क्षेत्र के जाल का खेड़ा में एक युवक द्वारा अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है  घटना रात्रि के समय  की बताई जा रही है, जब युवक ने अपने ही घर पर फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली मृतक की पहचान जाल का खेड़ा निवासी जगदीश पुत्र छीतर रैगर के रूप में हुई है

परिजनों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने पर काछोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की काछोला थाना उप निरीक्षक बालकिशन शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा फिलहाल आत्महत्या के कारणों को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है