महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे में वार्ड नंबर 4 में अज्ञात वाहन से सर्विस लाइन उलझने से विद्युत पोल नीचे से टूट कर झुक गया था। इसको लेकर भीलवाड़ा फोकस ने आज सुबह खबर का प्रकाशन किया था । जिसके बाद विद्युत पोल को विद्युत विभाग ने हटवा दिया है । जिसके चलते एक दर्जन घरों में विधुत आपूर्ति ठप होने से अंधेरा हो गया है । विद्युत पोल आज 3:30 बजे नीचे झुका था जिसे रात साढ़े सात बजे विद्युत विभाग ने हटवाया है