दिल्ली प्रदेश फेडरेशन के सदस्य व यमुना पार इंचार्ज वेद बने -ठगेला , मैधाविओं का सम्मान सराहनीय-डा. रवि

SHAHPURA
Spread the love

दिल्ली/आल इंडिया खटीक फेडरेशन की उत्तरी पूर्वी दिल्ली की ओर से मैधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन समारोह व कैरियर काउंसिल कैंप का आयोजन हुआ इसको डा नेतराम ठगेला की अध्यक्षता व मदनलाल, अध्यक्ष व धर्मवीर सिंह, महासचिव उत्तर पूर्वी जिला आल इंडिया खटीक फेडरेशन के संयोजकत्व में अशोक नगर, दिल्ली में वेदप्रकाश के सौजन्य से किया गया।कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए शिवचरण सूर्यवंशी ने कहा जब मैं 12वीं पास करके दिल्ली आया, विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन सैंटर पर मान्य नेतराम ठगेला जी से मिला और हमने दशकों तक दाखिला कैंप लगाये।

गजराज सिंह ठगेला लेक्चरार हिंदी ने बताया कि हिंदी मे टापर आने पर ही बेहतर जीवन का स्कोप है।विनोद नावरिया, प्रधान विवाह समिति ने कहां हमारे बच्चे व अभिभावक 10वीं व 12वीं के रिजल्ट के बाद उसके भविष्य की सोचते हैं जबकी जनरल बहुत आगे की सोचता है।वह दिखावटी ही सही समझौता करता है और हम आपस में लड़ते हैं। मनोज, वकील व पूर्व विधायक प्रत्याशी ने कहा जब कहीं दाखिला नहीं मिलता तो बच्चे एल एल बी कर लेते हैं इसमें स्कोप नहीं है। प्रतित्युतर में डा ठगेला ने कहा, यदि बच्चा लगकर मेहनत करे तो इससे अच्छा स्कोप कहीं नहीं है, रेलवे आदि के आरश्रण के मुद्दे पर कोर्ट केस में इंदिरा जयसिंह प्रत्येक दिन हियरिंग के 10 लाख रूपए लेती है, दिन में दो केस भी हो 20 लाख रोजाना, अनेकानेक इंदिरा से भी बड़े वकील हैं, सोचो कहां है इतनी कमाई इंजीनियर सुरेश सोलंकी ने 10 के बाद आईटीआई और 12वीं के बाद पोलोटेकनिक कोर्सों व ड्रीग्री कोर्सों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।