आकोला ( रमेश चंद्र डाड)हर वर्ष की तरह ईस बार भी सांवरिया सेठ जी की 29वीपैदल यात्रा बरुन्दनी से सांवरिया सेठ की पैदल यात्रा दिनांक 18 अगस्त को प्रात 8.15 बजे बरुन्दनी से प्रारंभ हुई सभी डोल के साथ नाचते गाते हुए पेदल यात्रा का आनन्द ले रहे है18 अगस्त का रात्रि विश्राम बलदरखा फिर अगला विश्राम रिठोला चौराहा फिर सांवरिया20 अगस्त कोसेठ वहां पहुंच कर भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया जाएगा इसमें कालू पालीवाल ,श्याम लाल जाट ,भूपेंद्र गट्टानी ,भंवर अहीर, प्रदीप पाराशर ,गणेश सारस्वत ,शकर खटीक , जगदीश सुथार, गोविन्द साहु, पंकज लक्षकार ,रामनारायण सोमानी, बसन्ती लाल सोनी ,बालू मीणा, आदि थे
