मांडलगढ़ ।महावीर सेन ।देशवाली मदद फाउंडेशन संस्थानने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटी की शादी के लिए 65 हजार 751रू देकर की आर्थिक सहायता की जिनकी शादी 15 सितंबर को होगी संस्थान के सदस्य इकबाल अहमद देशवाली सचिन लोकल देवलाली समाज ने बताया कि जरुमंद को जब सामाजिक संस्था देशवाली मदद फाउंडेशन संस्थान राजस्थान के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने मदद के लिए गुजारिश की ऐसे हालात का मालूम होने पर तुरंत संस्था के सदस्यों ने उस परिवार की हालात का जायजा लिया
संस्थान की ओर से खातून की मदद की गई
इस अवसर पर संस्था के सदस्य इकबाल अहमद भुट्टो सेकेट्री देशवाली समाज, जाकिर हुसैन भुट्टो सदर आम मुस्लिम, हाजी शराफत हुसैन आसाम एडवोकेट, दिलदार मोहम्मद जहाजपुर,अकरम आसाम सदर देशवाली समाज, उपस्थित रहे
