खजीना में संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मेवदा कला ने जीता जूनियर कब्बड्डी का फाइनल।

BHILWARA
Spread the love

जसवंत पारीक आकोला
खजीना स्थित राजकीय संस्कृत विद्यालय में चल रही संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें बैडमिंटन सीनियर में सेसडा नागोर वर्सेज पन्डेर के मुकाबले में सेंसडा 2-0 से विजय रही। वही खजीना वर्सेज
सागरिका में सांगरिया 2-0 से विजय रही।
ताऊसर (नागौर) वर्सेज किशनगढ में ताऊसर 2-1 से जीता।
गलोड वर्सेज सावर में
गलोड 2-0 से जीता
बैडमिंटन जूनीयर में
शाहपुरा वर्सेज बीरधोल में शाहपुरा 2-0 विजय रहा। वहीं खजीना रामनेर की ढानी में रामनर की ढाणी 2-0 से विजय रही।
मेवदा कला वर्सेज किशनगढ  में मेवादा  कला 2_0  से विजय रहा।
मांडल देवा वर्सेज भगवानपुरा में भगवानपुरा – 2-0 से विजय रहा । डिग्गी वर्सेज  गोगुडा नागौर में गागुड़ा  2 _ 0 से विजय रहा।


खो-खो सीनियर वर्ग के हुए मुकाबलों में
सागरियाँ वर्सेज हमीरगढ़ में सागरिया 10 अंको से ,भोगास वर्सेज खजुरी में  भोगास – 19 अंको से विजय रहा। वहीं जूनियर वर्ग  कब्बड्डी के मुकाबले में  ख़जीना वर्सेज मेवदा कला के बीच हुए फाइनल मुकाबले में मेवदा कला के बीच हुए हुए मुकाबले में मेवदा कला 37/11 से विजय रहा।